इकदिल। पल्स पोलियो अभियान के तहत इकदिल नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आज ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई गई। इस अभियान के अंतर्गत नगर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान, श्री ज्ञान चंद्र जैन वैद्य कालेज, नगर पंचायत कार्यालय, इंटर मौलाना स्कूल, मोहल्ला लुधियांत और ग्रामीण क्षेत्र के गांव कथगवां, छोटी फूफई, कल्यानपुर, कांकरपुर, इंघौआ, जखौली आदि बूथों पर 5 वर्ष तक के कुल 1500 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।
इस अवसर पर सुपरवाईजर अर्चना गुप्ता और दिलीप कुमार ने सभी बूथों का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों को पोलियो की खुराक सही तरीके से दी जाए। पल्स पोलियो दवा पिलाने में समाजसेवी डॉ. सुशील सम्राट, किरन मिश्रा, रामा देवी, रिचा तिवारी और ज्ञानवती जैसे प्रमुख व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
इस अभियान का उद्देश्य भारत को पोलियो मुक्त बनाना है और इस दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करने की अपील की गई। सुपरवाईजर अर्चना गुप्ता ने बताया कि अगर बच्चे ने पोलियो की खुराक नहीं पी है, तो उसे जल्द से जल्द यह खुराक पिलवाने की अपील की गई। सभी ने मिलकर इस अभियान में योगदान दिया और बच्चों को पोलियो से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।