बकेवर:- जनता कॉलेज बकेवर के संगोष्ठी सभागार में “जनता कॉलेज- प्रगति के सोपान” विषय पर व्याख्यान-माला आयोजित की गई। व्याख्यान-माला में प्राचार्य प्रो. राजेश किशोर त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान को ख्याति प्रदान कराने में उस संस्था के परिश्रमी छात्र, सजग शिक्षक तथा उन्नत शिक्षण पद्धति का विशेष योगदान रहता है।
जनता कॉलेज बकेवर की समृद्धिशाली विरासत शिक्षकों के समर्पण तथा छात्र शिक्षक के मध्य समन्वित अनुशासन की देन है , जनता कॉलेज की स्थापना का मूल उद्देश्य अच्छे छात्र अच्छे नागरिक की भावना का प्रतिनिधित्व करता है और यह तभी संभव है जब शिक्षा के पश्चात रोजगार की आवश्यकता पूर्ण होती है।
जनता कॉलेज द्वारा अध्ययन पश्चात छात्रों के रोजगार सृजन हेतु सेवा आयोजन प्रकोष्ठ सक्रियता के साथ प्रतिवर्ष बृहद रोजगार मेला के साथ विभिन्न कंपनियों को रोजगार प्रदान करने हेतु कॉलेज में आमंत्रित करता है।
छात्र-छात्राओं हेतु शिक्षण के साथ सुरक्षित आवासीय व्यवस्था प्रदान करने वाला कानपुर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र का यह एक मात्र अनुदानित महाविद्यालय है।
उन्होंने बताया कि कॉलेज में नवाचार केंद्र, जैव विविधता तालाब, जल को बचाने के लिए ग्राउंड वाटर रिचार्ज, 10 विभागों में उत्तम शोध का केंद्र, अपशिष्ट प्रबंधन का उपयुक्त प्रबंध, नई तकनीकियों के प्रसार के लिए किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण, कॉलेज तथा छात्रों का सामुदायिक संपर्क, बृहद डेयरी फार्म एवं डेयरी, 5 एकड़ की बागवानी जिसमें आम, अमरूद, आंवला, बेर, लीची, बेल, जामुन आदि पर उत्तम शोध कार्य, सामाजिक सहयोग के लिए सर्पदंश सहायता डेस्क की स्थापना, छात्रों के लिए ई- लाइब्रेरी की व्यवस्था, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को रहने के लिए आवासीय व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास के लिए दो खेल के मैदान तथा नवग्रह वाटिका से सजा हुआ कॉलेज परिसर सुशोभित है।
प्रो त्रिपाठी ने बताया कि स्वस्थ व स्वच्छ शैक्षिक परिवेश के साथ अनुशासन की परंपरा का निर्वहन जनता कॉलेज बकेवर को विशिष्ट शैक्षिक संस्थान के रूप में परिभाषित करता है।तथा छात्राओं से संबंधित सहायता प्रदान करने एवं उनमें सजगता के साथ सुरक्षा की भावना विकसित करने में जनता कॉलेज की विशेष भूमिका है।
व्याख्यान माला में प्रो. ए.के. पांडेय प्रो.नलिनी शुक्ला, प्रो. डॉ प्रमोद कुमार राजपूत ,डॉ मनोज कुमार यादव, प्रो. महेश प्रसाद यादव ,डॉ.महिपाल सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ ज्योति भदौरिया, डॉ. योगेश शुक्ला, डॉ प्रकाश दुबे ,डॉ नवीन अवस्थी, लेफ्टिनेंट ब्रह्मानंद, डॉ इंदु बाला मिश्रा ,डॉ गोपीनाथ मौर्य ,डॉ अभिषेक सिंह आदि प्राध्यापकों सहित अर्पित कुमार, ओम जी यादव, प्राची कुशवाहा ,तनु दुबे ,लक्ष्मी ओझा आदि छात्र एवं छात्राओं ने भी अपने विचार रखे ,कार्यक्रम का सफल संचालन एक्टिविटी एवं कल्चरल क्लब के प्रभारी डॉ. दिव्य ज्योति मिश्र ने किया।
प्राध्यापक डॉ आनंद सिंह, डॉ सत्यार्थ प्रकाश मौर्य ,डॉ शैली यादव, मीनू त्रिपाठी ,रत्ना शुक्ला इंजी. अजित प्रताप अग्निहोत्री, कुलदीप अवस्थी, पवन सक्सेना सुबोध शुक्ल, देवेश चतुर्वेदी ,अजय शर्मा एवं मनोज दीक्षित आदि की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।