बकेवर: थाना क्षेत्र के यमुना पट्टी के गांव इकनौर में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना में दिनेश के पशुबाड़े में आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग में डेढ़ लाख रुपये की कीमत के दो मवेशी और पशुओं का चारा जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान गांव वालों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। मवेशियों और चारे के जलने से दिनेश को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।
एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आकलन करने के लिए गांव भेजा गया है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र मदद की मांग की है। यह घटना पशुपालकों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है।