बकेवर। लखना कस्बा और आसपास के गांवों में रविवार भोर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से देर शाम तक बिजली न आने के कारण हैंडपंपों पर पानी भरने के लिए लंबी लाइनें लगीं। वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारी दिनभर फाल्ट का पता लगाने में जुटे रहे।
लखना कस्बा और आसपास के गांवों को बिजली आपूर्ति लखना बिजली उपकेंद्र से होती है। रविवार सुबह करीब सात बजे अचानक फाल्ट होने के कारण उपकेंद्र से बिजली सप्लाई ठप हो गई। पूरे दिन कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनुपस्थिति के कारण लोगों को पानी, पंखे और अन्य जरूरी सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
बिजली विभाग की टीम, जिसमें जेई नरदेव सिंह और लाइनमैन शामिल थे, ने लखना बिजली उपकेंद्र से लेकर अड्डा परम सिंह और बाईपास तिराहा तक की लाइन की जांच की। हालांकि, देर शाम तक भी फाल्ट का पता नहीं चल सका।
एसडीओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि फाल्ट ढूंढने का काम जारी है, लेकिन अब तक समस्या का पता नहीं चल पाया है। विभागीय टीम लगातार प्रयास कर रही है, ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।लंबे समय तक बिजली गुल रहने के कारण कस्बे और गांवों के लोगों में नाराजगी देखी गई। उन्होंने बिजली विभाग से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। यह बिजली संकट न केवल दैनिक जीवन में बाधा डाल रहा है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।