थाना बलरई क्षेत्र में गांव बाउथ के रहने वाले रविंद्र फौजी उर्फ गबदु को गिरफ्तार किया गया है, जो कि हाथरस में 2012 में हुए हत्या मामले में फरार चल रहा था। उस पर हाथरस गेट थाना में अगवा कर हत्या करने और सबूत मिटाने का आरोप था। इसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को सटीक सूचना मिलने पर चौबिया थाना प्रभारी बेचन कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ रविंद्र फौजी उर्फ गबदु को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे मामले में, सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने अपनी टीम के साथ जालौन जिले के थाना कुंठोद के निवासी अनुज कुमार को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। उसे डीपीएस स्कूल के पास नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया गया, और उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
इन दोनों मामलों के अलावा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम की लगातार मेहनत और सूचना तंत्र के चलते अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है, जिससे इलाके में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।