Wednesday, July 9, 2025

सिंचाई विभाग का अतिक्रमण हटाने का आदेश, दुकानदारों ने किया विरोध

Share This

बकेवर। भोगनीपुर निचली गंग नहर की पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सिंचाई विभाग ने चेतावनी दी है कि वे 12 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाएं। विभाग ने एक सप्ताह पहले इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया था, लेकिन अभी तक दुकानों को हटाया नहीं गया है। विभाग का कहना है कि भोगनीपुर नहर में सिल्ट की सफाई का कार्य किया जाना है, जिसके चलते नहर में पानी का बहाव प्रभावित हो गया है।

नहर की पटरी पर अतिक्रमण के कारण सफाई कार्य में समस्या उत्पन्न हो रही है। भोगनीपुर नहर के पुराने पुल से लेकर तीर से मीटर तक कई लोगों ने टीन-टपर और दुकाने लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। यहां पर लगभग 20 दुकानें चल रही हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख दुकानदारों में आकाश गुप्ता, अंकित गुप्ता, मंजू देवी, नरेंद्र पाल और जीतू कुशवाहा शामिल हैं।

इन दुकानदारों का कहना है कि अगर उनकी दुकानें हटाई जाती हैं तो उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी। इस आदेश के विरोध में दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया और सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि वे अपनी दुकानों को नहीं हटाएंगे, क्योंकि इससे उनका जीवनयापन प्रभावित होगा। विभाग का कहना है कि अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है, ताकि नहर में सिल्ट की सफाई की जा सके और पानी का प्रवाह सामान्य हो सके। इस मामले में आगे की कार्रवाई सिंचाई विभाग के निर्देशों के तहत की जाएगी।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स