लखना नगर पंचायत के सीमा विस्तार का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद नगर पंचायत में 7,000 नए मतदाता जुड़ने की संभावना है। नगर पंचायत ने नए क्षेत्र को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इस विस्तार में लखना बाईपास के दूसरे छोर और आसपास के कई हिस्सों को शामिल किया जाएगा।नए प्रस्ताव में इंदिरा कॉलोनी, बेरीखेड़ा मार्ग की बस्ती, अड्डा परम सिंह, बाईपास रोड के दूसरी ओर का पूरा भाग, नया नहर पुल और पुराना नहर पुल के बाद की बस्ती को नगर पंचायत में जोड़ने की योजना है। यह क्षेत्र वर्तमान में ग्राम पंचायत लखना देहात और ग्राम पंचायत मड़ौली का हिस्सा है।
लखना देहात ग्राम पंचायत, मड़ौली से अलग होकर दस साल पहले बनी थी। अब नए प्रस्ताव के तहत इन क्षेत्रों को नगर पंचायत में शामिल कर इसका विस्तार किया जाएगा। विस्तार स्वीकृत होने के बाद नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या 7,000 से अधिक बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नगर पंचायत की आबादी में भी बड़ा इजाफा होगा।
नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिकारी लंबे समय से इस विस्तार के लिए प्रयासरत हैं। यह प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद नगर पंचायत लखना का क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों में वृद्धि होगी, जिससे विकास कार्यों को और गति मिलेगी