Wednesday, May 14, 2025

कहानियां बनकर रह गई टेसू-झेंझी विवाह की परंपरा

Share This

लखना/बकेवर:- टेसू मेरा यहीं अड़ा खाने को मांगे दही बड़ा..टेसू अगर करे, टेसू मगर करे, टेसू लेही के टरे..टोली में द्वार-द्वार आने वाले बच्चों के मुख से तोतली आवाज में गाए जाने वाले बोल अब नहीं सुनाई देते। टेसू लेकर घर-घर जाकर विवाह का निमंत्रण देती बच्चों की टोलियां नगर में नजर नहीं आतीं। लोक संस्कृति से जुड़ा टेसू-झेंझी का विवाह उत्सव इंटरनेट जमाने की नई पीढ़ी को आकर्षित नहीं कर पा रहा है।
कस्बों में भी इस उत्सव की उमंगें कम हो चली हैं तो गांवों में परंपरा का निर्वाह सीमित है।

लोक संस्कृति के इस पर्व के संवाहक नन्हे-मुन्ने बच्चे ही हुआ करते थे। नई पीढ़ी के अधिकांश बच्चों का इससे अनभिज्ञता की वजह से रुझान नहीं है। बालिकाओं की टोली द्वारा झेंझी के साथ घर-घर जाकर नेग मांगने के तौर पर गाया जाने वाले गीत ‘लाल रंग की बिदी मांगे, चार पटे की चादर मांगे, मेरी झेंझी को रचो है ब्याह..’ की सुनहरी यादें अब सिर्फ महिलाओं के दिलो दिमाग में बसी हैं।

विजयदशमी पर रावण वध के साथ ही टेसू-झेंझी लेकर बालक-बालिकाओं की टोलियां घर-घर नेग मांगने के लिए निकल जाती थीं।
शरद पूर्णिमा पर टेसू-झेंझी का विधि विधान से विवाह कराया जाता था। इनको बनाने वाले कुंभकार परिवारों के सामने मिट्टी की सहज उपलब्धता का संकट है। टेसू व झेंझी महाभारत कालीन चरित्र हैं।

Share This
spot_img
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स