भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव (अंशुल) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा सपा कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रम पहुँचकर वृद्धजनों को फल वितरित किये।
रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के जन्मदिन के मौके पर कस्बा के मुहल्ला सती मन्दिर स्थित श्रीनाथ मैरिज होम में संचालित वृद्धाश्रम पर पहुंचकर सपा युवा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की तश्वीर पर तिलक वन्दन करके उनका जन्मदिन मनाया। युवा सपा कार्यकर्ता रईस सिद्दकी, कुनाल पोरवाल, दीपक पोरवाल, रामू सविता, समीर बिलाल, गोलू पोरवाल आदि ने वृद्धाश्रम में निवासरत करीब आधा सैकडा वृद्ध महिला-पुरूष संवासियों को फल वितरित किये और उनसे आर्शीवाद लिया।