भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आवागमन हेतु नगर के प्रमुख जीर्ण-शीर्ण मार्ग मण्डी समिति रोड के निर्माण व वर्तमान में चौडीकरण हेतु निर्माणाधीन भरथना-इटावा-विधूना मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 91ए) का जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण कराये जाने हेतु पालिकाध्यक्ष ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर नगरवासियों व राहगीरों की समस्या से रूबरू कराया।
स्थानीय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू के बतौर प्रतिनिधि के रूप में अंकित यादव ने जिला मुख्यालय पहुँचकर जिलाधिकारी अवनीश राय को नगर के प्रमुख मार्ग मण्डी समिति रोड के अत्यन्त जीर्ण-शीर्ण होने तथा व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन में जिक्र किया कि उक्त मण्डी समिति रोड पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति संचालित होने के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के साथ बिजली कार्यालय, एक निजी विद्यालय व चिकित्सालय आदि संचालित है। जिसके चलते उक्त मार्ग पर फसल लदे बडे-बडे वाहनों सहित व्यापारियों, राहगीरों व नगरवासियों का अत्यधिक आवागमन रहता है। मार्ग के ऊबड-खाबड होने के चलते कई बार घटनायें घटित हो चुकी हैं तथा बरसात के दिनों में यह समस्या और अधिक विकराल रूप धारण कर लेती है। जिससे लोगों की क्षति होती है। जबकि आपके निर्देशानुसार पूर्व में पालिका प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग पर नाला निर्माण करा दिया गया है। अब मार्ग निर्माण होना शेष है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि इसी क्रम में भरथना-इटावा-विधूना मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 91ए) चौडीकरण हेतु निर्माणाधीन है, किन्तु उक्त मार्ग पर निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। जबकि निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा सम्पूर्ण मार्ग की खुदाई कर दी गई है। जिससे सडक पर गढ्डे हो गये हैं तथा राहगीरों व वाहनों को आवागमन में बेहद परेशानियों का सामना करना पडता है। पालिकाध्यक्ष श्री यादव ने जिलाधिकारी से उक्त जीर्ण-शीर्ण व निर्माणाधीन मार्ग का जनहित में जल्द निर्माण कराये जाने की बात कही है।