Monday, December 30, 2024

सरकारी ट्यूबवेल में 24 अजगर मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Share

जनपद इटावा के चंबल बिहड़ी क्षेत्र स्थित चकरनगर तहसील के गोपालपुर गांव में एक सरकारी ट्यूबवेल के पानी की टंकी में करीब दो दर्जन अजगर और एक रसेल सांप मिलने से दहशत फैल गई। इस घटना से ग्रामीणों में इतनी दहशत फैल गई कि उन्होंने अपने खेतों में जाना छोड़ दिया।

आज बड़ी संख्या में अजगरों को देखे तो तत्काल चंबल सेंचुरी के डीएफओ आगरा को सूचित किया। सूचना मिलते ही आगरा चंबल सेंचुरी और इटावा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।और ट्यूबेल की टंकी और आसपास रेस्क्यु अभियान शुरू कर दिया। जिसमे एक के बाद एक अजगर को पकड़ा गया अजगर पकड़ते पकड़ते उनकी संख्या 24 हो गई । बताया गया इतनी बड़ी संख्या में अजगर जनपद भर में कहीं नहीं मिले। हालांकि उस स्थान से सभी अजगरों को पकड़ लिया गया । और उनको प्राकृतिक वास में भी छोड़ दिया गया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी कोटेश कुमार त्यागी ने बताया चकरनगर के गोपालपुर गांव में सरकारी ट्यूबवेल है जो 4 सालों से बंद है जिसमे अजगर ने अपने अंडे दिए होंगे । इसकी सूचना हम लोगों को मिली जिसके बाद हम लोगों ने इसका रेस्क्यू किया इसमें एक करीब 5 फीट के करीब एक पाइथन स्नैक भी मिला है बाकी सभी अजगर के बच्चे है जिनकी लंबाई करीब ढाई फीट के करीब होगी। उन सभी का हमारी टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया और सभी को उनके प्राकृतिक बस में छोड़ दिया गया है।


इटावा जनपद के सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के सहयोग से यह पूरा रेस्क्यू किया गया है इस दौरान हमारी दूसरी टीम आर ओ एस टीम का भी सहयोग लिया गया। साथ ही हमारी अपनी वन विभाग की टीम इस रेस्क्यु अभियान में शामिल रही।अब किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स