इटावा। श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय में बजट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्वयंसेवक और सेविका ने बजट पर चर्चा कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुंवर उदयवीर सिंह पवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर डॉक्टर उदयवीर सिंह ने कहा कि बजट का आम जिंदगी में एक बहुमूल्य स्थान रखता है।इससे अनगिनत लाभ की उम्मीद प्रत्येक नागरिक को होती है।
स्वयंसेवक विजय कुमार ने बताया की बजट आम जिंदगी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।यह छात्र-छत्राओं को रोजगार परक, व्यवसाय, बिजनेस इत्यादि क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराता है।इस कार्यक्रम का संचालन पुनीत मिश्रा ने किया।उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में निर्मला सीतारमण एक ऐसी महिला वित्त मंत्री है। जिन्होंने लगातार छठवीं बार बजट को संसद में पेश किया है।इस अवसर पर मुख्य रूप से नरसी लाल, डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडे, आनंद प्रकाश ,अमित दुबे, सत्येंद्र प्रताप सिंह ,गुलरेज वारसी, पंकज कुमार वर्मा, वैशाली शर्मा ,पुनीत मिश्रा ,मनोज मिश्रा ,अजय कुमार, सत्यम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर डॉक्टर रश्मि गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।