इटावा 1 दिसंबर। स्थानीय फ्रेंड्स कॉलोनी में ज्ञान मंदिर रोड स्थित गणेश पार्क में भव्य कलश यात्रा के साथ ही काशी से पधारे आचार्य गौरी शंकर मिश्र के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा प्रारंभ हो गई।
कथा रसिक हरिदास विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि कलश यात्रा सुबह कथा स्थल गणेश पार्क से प्रारंभ हुई परीक्षित श्रीमती राजवती धनगर के नेतृत्व में महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर सर पर कलश लेकर गाजियाबाद जी के साथ निकली कलश यात्रा फ्रेंड्स कॉलोनी और अशोकनगर के सभी शिवाला एवं तथा देव मंदिरों में होते हुए मध्यान काल में कथा स्थल पर पहुंची वहां आचार्य मंडली ने वैदिक मंत्र कर के साथ गौरी गणेश नवग्रह एवं सर्वतोभद्र का षोडशोपचार पूजन कराया और व्यास पीठ पर आचार्य गौरी शंकर मिश्र को विराजमान किया गया परीक्षित श्रीमती राज बत्ती धनगर उनके पुत्र संजीव कुमार और सुदीप कुमार एवं पुत्रवधू सुमन व उर्मिला सहित तमाम श्रद्धालु श्रोताओं ने व्यास पूजन किया।
व्यास पीठ पर विराजमान काशी से पधारे आचार्य गौरी शंकर मिश्र ने सच्चिदानंद रुपाय विश्वोत्पत्यादि हेतवे , तापत्रय विनाशाय श्रीकृष्णाय वयं नुम:। के वाचन तथा तत्वार्थ प्रस्तुत करते हुए पद्म पुराण से भागवत कथा महात्मा पर विमर्श शुरू किया।
आचार्य श्री ने कहा कि भागवत महापुराण मुक्ति का ग्रंथ है जो जीव को ज्ञान वैराग्य और भक्ति की त्रिवेणी में अवगाहन कर भवसागर से पर लगा देता है उन्होंने जीवात्मा और परमात्मा के एकात्मक को ही परम गति अर्थात मोक्ष की संज्ञा दी। आयोजकों के हवाले से विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि 7 दिसंबर गुरुवार तक निरंतर मध्यान 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भागवत कथा चलती रहेगी और 8 दिसंबर को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ संपन्न होगा।