Monday, May 5, 2025

श्री भक्तमाल कथा ज्ञान यज्ञ एवं विवाहोत्सव 18 से शुरू

Share This

इटावा। नवनिर्मित श्री बालाजी मंडप एवं बैंक्विट हॉल में 6 दिवसीय (18 से 23 नवंबर, 2023) भक्तमाल कथा सहित श्री श्री ठाकुर राधारमण जी ,श्री श्री ठकुराइन लाडली जी सरकार विवाहोत्सव के आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जनपद इटावा के इतिहास में पहली बार भक्तमाल कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सनातन संस्कृति के मुख्य प्रभु भक्तों की अमर कथाओं का चरित्र चित्रण किया जाएगा साथ ही उनके चरित्र पर और भक्ति पर भक्त माल कथा के आचार्य श्री कृष्ण कांत शर्मा के श्री मुख द्वारा (बालाजी बैंक्वेट हॉल एनएच 2 निकट इस्कान मंदिर इटावा) प्रकाश डाला जाएगा ।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की,आगामी 23 नवम्बर के पावन दिवस पर हम सबके परम प्रिय श्री प्रभु ठाकुर राधारमन जी एवं परम लाडली ठकुराइन श्री लाडली जी के शुभ विवाहोत्सव का कार्यक्रम श्री बालाजी मैरिज हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा। उसी दिवस में पर प्रभु कृपा से ही नवनिर्मित मैरिज गार्डन का उद्घाटन भी एक विशाल भंडारे के साथ होगा जिसमें जनपद के सभी प्रभु भक्त प्रसाद हेतु सादर सपरिवार आमंत्रित हैं। कल 18 नवम्बर को प्रातः एक विशाल शोभायात्रा एवम कलश यात्रा का आयोजन शहर के कंपनी गार्डन इटावा से बालाजी बैंक्विट हॉल तक आयोजित किया जाएगा। 23 नवम्बर को श्री राधारमण एवम श्री जी राधा रानी के शुभ विवाहोत्सव में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रहेगी ।

इष्टिकापुरी की इस पावन धरा का सभी अतिथियों को सानिध्य के साथ इस अद्भुत कार्यक्रम में सहभागी होने का एक अविस्मरणीय अनुभव भी प्राप्त होगा ।

उक्त जानकारी श्रीमती अर्चना दीक्षित,श्रीमती मंजू राजीव दीक्षित (अखिल भारतीय संयोजिका भारतीय किसान संघ) प्रियंका मनोज शुक्ला (संयोजिका विश्व मांगल्य सभा उत्तर प्रदेश) श्रीमती योजना द्विवेदी, श्रीमती मनीषा विकास दीक्षित ने संयुक्त रूप से दी। उक्त पावन मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन चौ0 श्याम सुंदर दीक्षित एवम विकास दीक्षित राहतपुरा द्वारा किया जा रहा है।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स