इटावा इकदिल,। जब अपने ही जान के दुश्मन बन जाएं तो गैरों से क्या गिला।एक सौतेले पिता ही ने दूसरी पत्नी से बच्चे की चाह में बेटे को कुआं में गिराकर उसकी जान ले ली। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों ने लगातार कवायद करके 24 घन्टे में खुलासा करके आरोपी सौतेले पिता अवधेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जनपद के थाना इकदिल क्षेत्र के गांव नगला मोती में चार दिन पहले गायब हुए 09 वर्षीय के बालक सागर का शव गांव से थोड़ी दूर एक कुआं में मिला था। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी सौतेले पिता अवधेश ने दूसरी शादी की थी और वो अपनी इस पत्नी से बच्चे की ख्वाहिश रखता था, लेकिन इसकी पत्नी और बच्चा नही चाहती थी इसी बात से नाराज होकर आरोपी अवधेश ने पत्नी की पहली शादी हुए बेटे की हत्या कर दी, महिला पहले दो बार शादी कर चुकी है। जिसमें महिला की ये तीसरी शादी अवधेश से की गई। जिसमें पति अवधेश की भी दूसरी शादी 2022 में हुई है। पहली पत्नी को अवधेश ने छोड़कर इस महिला से कोर्ट मैरिज कर शादी की थी जिसमें पति अपने द्वारा पत्नी से बच्चे की ख्वाहिश करता था। पत्नी के साथ आये एक बेटे तथा बेटी से उसे लगाव नहीं था। इसलिए उसने पत्नी के साथ आये बेटे की कुंआ में धक्का मार धक्का देकर कर उसकी हत्या कर दी। बेटी ने भी बताया कि पिता और भाई की अक्सर कहा सुनी और लड़ाई होती रहती थी। इसी तथ्य को लेकर थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल, सर्विलांस प्रभारी सहित चार टीमों को लगाया था जब आरोपी अवधेश से पूंछ तांछ की गई तो सारी हकीकत सामने आ गई। आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है।