इकदिल रेलवे स्टेशन फाटक के पास नगला बुधू में हनुमान मन्दिर तोड़ा, लोगों में आक्रोश इकदिल, रेलवे स्टेशन इकदिल फाटक के पास नगला बुधू में बने हनुमान को डीएफसी कम्पनी द्वारा रेलवे फाटक पर ओवरव्रज बनाने का काम चल रहा है l कम्पनी के पीएम चम्पी ने जेसीबी से मन्दिर तुड़वा दिया जिससे लोगों में रोष व्याप्त है l तहसीलदार भर्थना अशोक सिंह की मौजूदगी में मन्दिर तोड़ा गया प्रकाश चौबे, अनुज तोमर, सौरभ भदौरिया, संजय तिवारी, मिंटू चौहान, रोहित सिंह, विवेक आदि लोगों का कहना है कि पहले मन्दिर दूसरी जगह बनाया जाए और यहाँ से हनुमान जी की प्रतिमा को लगवा कर ही इस मन्दिर को हटाएं l

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।