इटावा/जनपदीय कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्ष एवं थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने- अपने क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों को रोककर चेक किया गया।इसी क्रम में थाना बढ़पुरा पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा द्वारा अपने हमराही के साथ देर शाम को कस्वा ,बाजार सहित संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त भी किया गया।पैदल गस्त के दौरान लोगों से संवाद करके उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया गया।