लखना:- नगर पंचायत चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने लखना के विकास के कार्यों को प्रमुखता देते हुये व लखना की अलग पहचान के लिए आज लखना के बाईपास तिराहे पर भव्य मुख्यद्वार के निर्माण का भूमि-पूजन विधि-विधान से किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने कहा कि इस गेट के निर्माण से लखना नगर की सुंदरता में वृद्धि व नगर की अलग पहचान होगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल,अधिशाषी अधिकारी लखना संजय कुमार, सभासद गणप्रताप पाल, रंजना देवी, रेखा देवी,रीना कुमारी, महेश, आफताब उर्फ बंटी, दिनेश कुमार, सत्यवती ,शिव कुमार सिंह संजू , विशाल सोनी, डॉक्टर सुधीर पांडे आदि सभासदगण व नगर पंचायत के कर्मचारीगण, सहयोगी व समाजसेवी उपस्थित रहे।