Thursday, January 2, 2025

हिंदी पत्रकारों के योगदान को समर्पित: हिंदी पत्रकारिता दिवस

Share

इटावा । हिन्दी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब हम हिंदी माध्यम के पत्रकारों को उनकी मेहनत और योगदान के लिए सम्मानित करते हैं। 30 मई 1826 को हिंदी भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इटावा जिले में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत उस समय हुई जब भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों की आवाज़ को सुनने और सत्य को छापने की आवश्यकता महसूस हुई।

हिन्दी पत्रकारिता इटावा में प्रमुख नाम रहे स्व. देवी दयाल दुबे ने दैनिक देशधर्म नाम से पहला हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित किया। स्व. देवी दयाल दुबे इटावा में पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जाते है। उसी दौरान जनपद में स्व. लाला राम चतुर्वेदी ने दैनिक दिनरात, इटावा का पहला ओफसेट प्रिंट सहित समाचार पत्र प्रकाशित किया। इटावा में हिन्दी पत्रकारिता की नींव रखने में स्व. प्रताप सिंह चौहान-साप्ताहिक प्रलय, स्व. डॉ. नागेन्द्र द्विवेदी-दैनिक राकेश, स्व. राम नारायण गुप्ता-प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, स्व. किशन लाल जैन-कर्मवीर का अतुलनीय योगदान है। उस दौर में पत्रकारिता एक चुनौती से कम नहीं थी।

स्व. देवी दयाल दुबे जैसे के पुरोधाओं के द्वारा स्थापित उच्च मानदंडो और उनकी विरासत को आगे ले जाने और उसे संभाल कर रखने में उस दौर के बहुत से पत्रकारों ने अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पाठकों की जानकारी के कुछ नाम इस प्रकार है श्री महेंद्र सिंह चौहान- दैनिक आज, श्री सुभाष त्रिपाठी – नव भारत टाइम्स, श्री आनंद त्रिपाठी – आज का विचार राष्ट्रीय विचार, श्री यश प्रताप सिंह भदौरिया, श्री खादिम अब्बास, श्री विशुन चौधरी – यूएनआई, डॉ उमेश तोमर – दिग्वार्ता, श्री राम नरेश यादव – माधव सन्देश, श्री वेदव्रत गुप्ता – माधव सन्देश, कुमदेश यादव – दैनिक सवेरा, जुनेद तैमूरी – पंजाब केसरी, प्रदीप शर्मा दोस्त, गणेश ज्ञानार्थी, नरेश भदौरिया, राजेद्र यादव – राष्ट्रीय सहारा। इनकी रिपोर्टिंग समाज में संघर्ष कर रहे लोगों की आवाज़ को सुनाती है और उन्हें मानवाधिकारों की रक्षा करने में मदद करती है।

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ महत्वपूर्ण पत्रकारों के नाम 

इटावा में पत्रकारिता का एक नया आयाम स्थापित करने में वर्तमान में कई पत्रकार अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर योगदान दे रहे हैं। इन पत्रकारों ने न केवल सत्यनिष्ठा और जर्नलिज्म के माध्यम से समाचार प्रसारण की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि वे आपको सटीक, विशद, और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं। इनमें से कुछ प्रमुख पत्रकार गौरव डुडेजा (दैनिक जागरण), गुलशन कुमार (अमर उजाला), वीरेश मिश्रा (अमृत विचार), संजय सक्सेना (हिंदुस्तान), सोहम प्रकाश (दैनिक जागरण), देवेश शात्री (दैनिक देशधर्म), सुधीर मिश्रा, राजेश भसीन, राजेंद्र कुदेसिया, अतुल वीएन चतुर्वेदी, घर्म लाल चतुर्वेदी, अमित तिवारी (आजतक), अमित मिश्रा (एवीपी न्यूज), अन्नू चौरसिया (जी न्यूज), दिनेश शाक्य (न्यूज 18), मो. फारिक (इंडिया टीवी), हरिओम त्रिवेदी (न्यूज इंडिया), अभिषेक मिश्रा (इंडिया न्यूज), नील कमल (टॉप स्टोरी), सौरभ दुबे (भारत 24), मधुर शर्मा (NBT), रोहित चौहान (समाचार प्लस), उवैश चौधरी (दैनिक भास्कर डिजिटल), चंचल दुबे (हिन्दी ख़बर) और जीतेंद्र चौहान (ETV भारत) विशाल रावत इटावा दर्पण यूट्यूब हैं। ये पत्रकार सत्यनिष्ठा, विशेषज्ञता, और मेहनत के आधार पर पत्रकारिता को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इटावा में पत्रकारिता क्षेत्र के प्रतिभाशाली पत्रकारों को इटावा लाइव की ओर से हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इन पत्रकारों ने अपनी मेहनत, योग्यता और सत्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। इटावा लाइव टीम इन पत्रकारों की मेहनत, संघर्ष और प्रगति को सराहती है। उनकी योगदानों ने न सिर्फ समाचार प्रसारण के क्षेत्र में उच्चतम मानकों को स्थापित किया है, बल्कि उन्होंने इटावा के लोगों के जीवन में अस्थायी और स्थायी परिवर्तन का भी नेतृत्व किया है। इन पत्रकारों ने समाचारों के माध्यम से जनता की आवाज बुलंद की है और समाज की समस्याओं पर दिलचस्प रोशनी डाली है।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स