भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नगर पालिका परिषद भरथना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू सहित समस्त सभासदगणों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 27 मई 2023 को आर्य श्यामा बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।
शासन के निर्देशानुसार नगर निकाय निर्वाचन के परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी हुए नगर पालिका परिषद भरथना के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू सहित पालिका क्षेत्रान्तर्गत कुल 25 वार्डों के नवनिर्वाचित सभासदगणों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 27 मई 2023 दिन शनिवार अपरान्ह्र 3 बजे कस्बा के आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न किया जायेगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत इटावा अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल शिरकत करेगें।