उदी इटावा।थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम सुनवारा में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमे ग्राम प्रधान अबारी पति मनोहर सिंह भदौरिया सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।हादसे की वजह दो कारों की आमने-सामने टक्कर रही है।जिसमे एक स्कॉर्पियो चार पहिया वहीं दूसरी फोर्ड फिस्टा गाड़ी रही।बताते चलें कि ग्राम प्रधान पति एक शादी बरात उन्नाव से वापस अपने घर अबारी जा रहे थे।तो वहीं दूसरी गाड़ी सवार बढ़पुरा क्षेत्र के गांव गाती से दिबियापुर अपनी बहन के यहां पच लेकर जा रहे थी तभी दोनों गाड़ी ग्राम सुनवारा के नजदीक पहुंची और मोड़ पर आपस में टकरा गई टक्कर होने से दोनों गाड़ियों में सवार लगभग आधा दर्जन लोग सड़क हादसे में घायल हो गए।वही हादसे की सूचना पर तत्काल पहुंची थाना बढ़पुरा पुलिसने सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया।
जहां सभी घायलों का डॉक्टर की देखरेख में उपचार जारी है।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।