जसवंतनगर- समाजवादी पार्टी ने नगरपालिका जसवंतनगर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से परास्त कर विजयश्री प्राप्त की है। सपा प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयशिव बाल्मीकि को 4861 मतों से परास्त करके पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का अधिकार प्राप्त कर लिया है।
2017 के पालिका चुनाव में पुद्दल को 123 मतों से पराजय मिली थी, मगर इस बार जनता ने उन्हें रिकॉर्ड जीत का तोहफा दिया।
पालिका अध्यक्ष के चुनाव में कुल मिलाकर 6 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमे कांग्रेस, बसपा ,आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हजार का अंक भी पार करने में नाकामयाब रहे। निर्दलीय रूप से खड़े प्रमोद कुमार ने अवश्य ही 1256 वोट प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस प्रत्यासी किशनलाल को 229 ,बहुजन समाज पार्टी के राकेश कुमार को 572 ,आम आदमी पार्टी के राजेंद्र दिवाकर को 895 वोट ही हासिल हो सके।
विजई प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल को कुल मिलाकर 8612 मत हासिल हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भारतीय जनतापार्टी प्रत्याशी जयशिव बाल्मीकी को 3751 वोट प्राप्त हुए। जसवंतनगर के 25 वार्डों में भारतीय जनतापार्टी इक्का-दुक्का वार्डों में ही जीत हासिल कर सकी।