इटावा। शहर के वृंदावन धाम श्री राधाबल्लभ मंदिर पर शनिवार को अक्षय तृतीया का पर्व श्रद्धा भाव के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के चरण दर्शन किए। इस मौके पर फूल बंगला सजा कर भगवान का आकर्षक श्रंगार भी किया गया था। यहां पर शाम के समय भजन कीर्तन की धूम रही। मंदिर में आए सभी भक्तों को भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया गया।
अक्षय तृतीया पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के चरण दर्शन इसी दिन होते हैं। वृंदावनधाम श्री राधा वल्लभ मंदिर पर भी भक्तों को ठाकुर जी के चरण दर्शन कराए गए। मंदिर के महंत गोस्वामी प्रकाश चंद महाराज ने ठाकुर जी का सुबह चंदन से लेपन किया और इसके बाद आकर्षक पोशाक धारण कराकर विशेष श्रंगार भी किया। ठाकुर जी के दरबार व पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था। शाम के समय महिला मंडल के द्वारा अक्षय तृतीया के उपलक्ष में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भजनों व गीतों पर महिलाएं खूब थिरकी। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक काफी संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचे। सभी भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
महन्त गोस्वामी प्रकाश चंद महाराज ने भक्तों को अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए कहा अक्षय तृतीया को स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी माना गया है। इस दिन किसी भी कार्य को करने के लिए पंचांग देखने या मुहूर्त निकलवाने की आवश्यकता नहीं होती। अक्षय तृतीया के दिन किया गया कार्य अक्षय रहता है, उसका कभी ह्रास नहीं होता। अक्षय तृतीया के दिन माता गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी वही भगवान परशुराम का भी प्राकट्य हुआ था। सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ हुई इसी दिन हुआ था। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूरे साल में सिर्फ आज ही के दिन ठाकुर जी के चरण दर्शन भक्तों को होते हैं।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।