जसवंतनगर- खेड़ा बुजुर्ग गांव के पास महिलाओं से छेड़छाड़ करते पुलिस ने एक अभियुक्त को मय चाकू के गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र धर्मवीर प्रजापति निवासी खेड़ा बुजुर्ग थाना जसवंतनगर जब सड़क किनारे खड़ा आती-जाती महिलाओं और लड़कियों के साथ छींटाकशी कर रहा था। उसी दौरान वह पकड़ा गया। उसके कब्जे से पुलिस को एक नाजायज चाकू भी जामा तलाशी में बरामद हुआ। पुलिस ने धारा 4/ 25 A Act व 294 आई पी सी में उसे जेल भेजा है।