जसवंतनगर- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में हर वर्ष 15 अप्रैल को निकाली जाने वाली संविधान निर्माता “डा. भीमराव रामजी अम्वेडकर” की भव्य शोभायात्रा शनिवार को यहां नगर में बड़े ही धूमधाम और भव्य झांकियों के साथ निकाली गई ।
शोभा यात्रा को क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव “अंकुर” ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। उन्होंने इससे पूर्व अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
शोभायात्रा में डा.अम्वेडकर के जीवन से संम्बधित एक दर्जन सुसज्जित झांकियां साथ चल रही थी। वैण्ड बाजो की ध्वनि और बाबासाहेब से संबंधित नारे शोभायात्रा में अलग ही छटा बिखेर रहे थे।
साथ चल रहे लोगो ने जमकर एक दूसरे को नील लगाई। जमकर गुलाल की तरह नील उडाई गई,जिससे शोभा यात्रा का मार्ग पूरी तरह निलायमान हो गया।भगवान बुद्व एवं डाअम्वेडकर की जयकारे लगाते शोभा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत भी किया। व्यापारी नेता अतुल बजाज ने भी बजाजा लाइन में शोभा यात्रा की अगवानी की।
शोभायात्रा कोठी कैस्त मोहल्ले स्थित अंबेडकर पार्क से शुरू होकर रामलीला तिराहा, बस स्टैंड चौराहा , छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, लधुपुरा, रेलमंडी आदि भ्रमण करती कई घंटों बाद पार्क पर ही आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे भीमराव अंबेडकर हाथों में संविधान लिए हुए मौजूद थे। भगवान बुद्ध ,ज्योतिबा फुले आदि की झाकियो के डोले भी साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी मौजूद रहे।