Monday, June 16, 2025

जारीखेड़ा गांव में नदी तक नाला न बनाए जाने से मुख्य मार्ग पर जलभराव

Share This
    ग्राम वासियों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग निरंतर की जा रही है लेकिन समाधान नहीं किया गया है ।
    गांव के ग्रामीण सूरज पाल, शोभा राम, अशोक कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, धनी राम, सुघर सिंह, वीर पाल सिंह, ब्रजेश कुमार आदि का कहना है  कि गांव के बीच हो रहा जलभराव बड़ी समस्या है। सड़क के किनारे नाला नहीं होने से घरों से निकलने वाला दूषित पानी मार्ग पर इकट्ठा हो रहा है।
   इस मार्ग से प्रतिदिन क्षेत्र के सेकड़ो लोग जलभराव में से होकर गुजरते हैं। दुपहिया वाहन सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के समीप ही एक नदी है ,अगर वहां तक नाला बनवा दिया जाए, तो इस समस्या का समाधान काफी कुछ हो सकता है। मगर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने पर यह बहाना बना दिया जाता है कि अभी बजट की कमी है बजट आने पर काम होगा।
    ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए तहसील दिवस तथा ग्राम प्रधान से लगातार मांग की जाती रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
    उधर, ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने बताया कि इस भीषण समस्या का निदान तब ही हो सकता है, जब पास में ही स्थित नदी में नाला बनकर पहुंचे । बजट की कमी है जिससे यह काम नहीं हो पा रहा।
Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स