ग्राम वासियों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग निरंतर की जा रही है लेकिन समाधान नहीं किया गया है ।
गांव के ग्रामीण सूरज पाल, शोभा राम, अशोक कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, धनी राम, सुघर सिंह, वीर पाल सिंह, ब्रजेश कुमार आदि का कहना है कि गांव के बीच हो रहा जलभराव बड़ी समस्या है। सड़क के किनारे नाला नहीं होने से घरों से निकलने वाला दूषित पानी मार्ग पर इकट्ठा हो रहा है।
इस मार्ग से प्रतिदिन क्षेत्र के सेकड़ो लोग जलभराव में से होकर गुजरते हैं। दुपहिया वाहन सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के समीप ही एक नदी है ,अगर वहां तक नाला बनवा दिया जाए, तो इस समस्या का समाधान काफी कुछ हो सकता है। मगर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने पर यह बहाना बना दिया जाता है कि अभी बजट की कमी है बजट आने पर काम होगा।
ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए तहसील दिवस तथा ग्राम प्रधान से लगातार मांग की जाती रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
उधर, ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने बताया कि इस भीषण समस्या का निदान तब ही हो सकता है, जब पास में ही स्थित नदी में नाला बनकर पहुंचे । बजट की कमी है जिससे यह काम नहीं हो पा रहा।