भरथना- नगर पालिका परिषद भरथना के अन्तर्गत कराये गये विकास निर्माण कार्यों का करीब दो वर्ष से भुगतान न होने पर सम्बन्धित ठेकेदारों ने अधिशाषी अधिकारी से भेंटवार्ता कर भुगतान कराये जाने की माँग की। उनके द्वारा कोई सन्तोषजनक जबाब न मिलने से असन्तुष्ट ठेकेदार पालिका कार्यालय पर धरना पर बैठ गये।
गुरूवार को नगर पालिका परिषद अन्तर्गत कराये गये विकास निर्माण कार्यों की आठ कार्यदायी संस्थाओं के ठेकेदार/प्रोपाइटरों शैलेन्द्र यादव, राजीव तिवारी, रोहित यादव, रामपाल यादव, शशांक यादव, अनुज यादव, संजय यादव आदि ने बताया कि उनके द्वारा बीते करीब दो वर्ष पूर्व विधिवत निविदा के आधार पर ई-टेंण्डर व अन्य सरकारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर निर्माण कार्य कराया गया था, जिसका पालिका द्वारा अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। पूर्व में भी कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से भुगतान करने के लिए निवेदन किया जा चुका है। इसी क्रम में आज भी पालिका के अधिशाषी अधिकारी से भेंटवार्ता कर भुगतान की बात कही गई, किन्तु उनके द्वारा कोई सन्तोषजनक जबाब न मिलने तथा कोर्ट के माध्यम से भुगतान का हवाला दिया गया। जिससे असन्तुष्ट हम सभी ठेकेदार तब तक पालिका कार्यालय में ही धरना पर बैठे रहेगें, जब तक किसी सक्षम अधिकारी द्वारा भुगतान के सम्बन्ध में सही आश्वासन नहीं मिल जायेगा।