Thursday, March 27, 2025

एससीएसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे से परेशान 22 वर्षीय नवयुवक ने खुद को गोली से उड़ाया

Share This

इटावा जनपद के थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोहा में एससीएसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे से तंग आकर बाइस वर्षीय दूध का व्यापार करने वाले युवक ने कोर्ट से तारीख कर घर लौटकर आने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, घटना के वक्त युवक के सभी परिवारीजन खेतो पर काम कर रहे थे गोली की आवाज सुनने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के लोग और परिजन गोली की आवाज सुनकर घर की तरफ दौड़े तो देखा अंकित खून में लथपथ मृत पड़ा है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची । पुलिस फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक युवक के परिजनों ने गांव के ही दलित युवक पर मामूली विवाद को एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद शोषण करना उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

मृतक युवक के पिता ने बताया कि उनका मृतक बाइस वर्षीय बेटा गांव में खुद की दूध की डेयरी खोलकर दूध का व्यापार करता था पांच महीने पूर्व दीपावली के समय गांव के ही एक दलित युवक के साथ डेयरी पर दूध खत्म हो जाने के बाद दूध न मिल पाने की स्थिति में मृतक युवक के साथ गाली गलौज जैसा मामूली विवाद हो गया था उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर कानूनी कार्यवाही कर दी थी लेकिन इसके बाद भी दूसरे पक्ष ने कोर्ट के माध्यम से मेरे बेटे के खिलाफ हरिजन एक्ट। के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था जिसके बाद से मेरा बेटा परेशान रहने लगा और आज वह इसी मुकदमे के लिए इटावा में न्यायालय में तारीख करने के लिए गया था और लौट कर आने पर इन लोगो ने मेरे बेटे को रास्ते में घेरकर उसके साथ बदतमीजी की जिससे आहत होकर मेरे बेटे अंकित ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि गांव के दूसरे पक्ष ने मेरे बेटे का शोषण कर आत्महत्या के लिए उकसाया है इसलिए पुलिस को इन लोगो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना सैफई क्षेत्रों अंतर्गत लोहा गांव में बाइस वर्षीय युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान साक्ष्यों को एकत्रित करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जल्द ही पुलिस आत्महत्या की वजह का खुलासा कर देगी।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स