Reporter- Mo Janib (Arsif)
जसवंतनगर- शहर में स्थित गोले वाली मस्जिद में रोज़ा इफ्तार कराया गया, जिसमे शहर भर के रोज़ेदारों ने आकर रोज़ा इफ्तार किया। बताते चलें ऑल इण्डिया उलेमा व मशाइख बोर्ड यूनिट जसवन्तनगर की ओर से चल रहे रमज़ान के पाक महीने के अवसर पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे बच्चे, बड़े, बुज़ुर्गों सभी लोगो ने इफ्तार में हिस्सा लेकर दुआए मांगी। कहा जाता है कि बन्दा पूरे दिन की भूख प्यास बर्दाश्त करके जब इफ्तार के वक़्त बैठता है तो उस वक़्त वह अल्लाह के सबसे ज्यादा करीब होता है और उस वक़्त बंदा जो दुआ माँगता है अल्लाह उसे पूरी करता है। इफ्तार कार्यक्रम के दौरान उलेमा मशाइख बोर्ड जसवंत नगर की टीम ने रोजदारों की मेजबानी और इंतजाम को बखूबी अंजाम दिया जिसमें नगर अध्यक्ष अब्दुल्ला अशरफी , सरपरस्त कारी हमीदुल्लाह अशरफी, फ़राज़ वारसी,महासचिव हाजी नसीम सिद्दीकी, सलाहकार नूरुद्दीन अशरफी,जुनैद सिद्दीकी,रिहान सिद्दिकी, अब्दुल माजिद, अब्दुल हक,आमिर खान, नदीम कुरैशी,मोहसिन चिश्ती, सोहेल ख़ान,शहवाज सिद्दीकी, आसिफ खान, शाहिद राईन, निसाद अशरफी आदि लोग मौजूद रहे।