Sunday, February 16, 2025

नवरात्रि के अंतिम दिन जगह-जगह भंडारे चले, मंदिरों पर रही भारी भीड़

Share This

जसवंतनगर- नवरात्रियों को लेकर बुधवार और गुरुवार को कन्यायों का पूजन घर-घर हुआ। छोटे बच्चों को लांगुर और लांगुरिया मानते हुए उन्हें भोजन कराया गया और उन्हें चढ़ौती दी गई।

इसके अलावा विभिन्न देवी मंदिरों में भी भक्तों का पहुंचना दिन भर जारी रहा। जंगह जंगह देवी का प्रसाद वितरण होता रहा ।

जसवंतनगर कस्बा में हर सड़क, हर गली में गुरुवार को भंडारा वितरण होता देखा गया। कम से कम 50 से ज्यादा जगहों पर लोगों ने अपनी दम पर और लोगों के सहयोग से इस तरह के भंडारे आयोजित किए थे।पूरा कस्बा भक्तमय दिखाई दिया।

हिंदू परिवारों में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। तमाम देवी श्रद्धालुओं ने नौ दिन तक व्रत रखते हुए अपने अपने घरों में ही कन्या पूजन किया, जबकि मंदिरों पर वडी संख्या में भक्तों का पहुंचना दिनभर जारी रहा भक्तों ने देवी दर्शन कर पूजा अर्चना की।

नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर ,धरबार के बेला भवानी मंदिर , ग्राम कैस्त मे देवी मंदिर, ग्राम भतौरा मे भोजेश्वरीय देवी आदि मंदिरों पर श्रद्धालुओ की जमकर भीड़ जुटी। ग्रामीण क्षेत्र में कुछ श्रद्धालु देवी मन्दिर या अपने इष्ट देव स्थलों पर झंडे चढ़ाते और लांगुरिया गाते हुए भी दिखाई दिए। कुछ मंदिरों पर श्रद्धालुओ ने अपने नवजात बच्चों के मुंडन भी कराते हैं,इस परंपरा को भी कुछ श्रद्धालुओं ने जारी रखा और मुंडन कराए

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स