इटावा। सेंट्रल आई एम ए के निर्देश पर राजस्थान सरकार द्वारा लाये गए राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटावा के समस्त पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अवनीश राय को विरोध दर्ज कराते हुए अपनी मांगों से सबंधित ज्ञापन सौंपा । सभी पदाधिकारियों ने आज काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांध कर अपना सामूहिक विरोध दर्ज कराया। आईएमए इटावा के सचिव डॉ डी के सिंह ने बताया कि,राजस्थान सरकार ने डॉक्टर्स के खिलाफ राइट टू हेल्थ बिल राजस्थान विधानसभा में पारित किया है जो कि पूर्णतयः अव्यवहारिक है और घातक है जिसके अनुसार राजस्थान के सभी प्राइवेट अस्पतालों में सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाए निशुल्क होंगी। राजस्थान में इस बिल का शांति मार्च से जयपुर में विरोध दर्ज कर रहे डॉक्टरों पर राजस्थान पुलिस ने निर्ममता से जो लाठी चार्ज किया उसमे कई चिकित्सक घायल हो गए। जिस कार्यवाही का हम सभी चिकित्सक पुरजोर विरोध करते है।
डॉ एम एम पालीवाल ने कहा कि, राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिना चर्चा के यह बिल पेश किया गया जो कि गलत है। हम सभी चिकित्सक इस बिल को वापस लेने की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री से करते है यदि ऐसा न हुआ तो सभी चिकित्सक आंदोलन चलाएंगे और सामूहिक हड़ताल करने को भी बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो में पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ वी के गुप्ता, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव, डॉ शरद चंद्रा, डॉ संजीव यादव, डॉ एमएस पाल, डॉ पी के पांडे, डॉ एस सी गुप्ता समेत आईएमए के कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।