इटावा। सीएसए कानपुर के कुलपति प्रो0 बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में चल रहे डॉ भीम राव अंबेडकर कृषि प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के छात्र वैभव तिवारी ने विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कानपुर मण्डल में आयोजित मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में आर्डिनो केंट्रोल्ड रोबोटिक आर्म यूजिंग हेड गेश्चर का अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाते हुए प्रथम पुरुस्कार जीता है। विदित हो कि उक्त प्रोजेक्ट कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ एन के शर्मा के दिशा निर्देशन में उनके छात्र वैभव तिवारी छात्र ECE एवम इंजी अंकित कुमार फैकल्टी ECE विभाग, इं जय किशन, श्रीहरि कृष्णा डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन ने मिलकर तैयार किया था। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य था कि आम जीवन में प्रत्येक मानव को तकनीकी इंजीनियरिंग का विशेष कार्यों में लाभ मिल सके । इस विशेष प्रोजेक्ट में विशेष रूप से डीन कृषि इंजीनियरिंग का मार्गदर्शन मुख्य रूप से रहा। महाविद्यालय के होनहार छात्र वैभव तिवारी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के डीन एवम डिप्टी रजिस्ट्रार सहित समस्त फैकल्टी एवम उनके इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।