इटावा जनपद में सभी कोल्ड स्टोरेज संचालकों को दिए निर्देश कहा कोल्ड स्टोर की क्षमता से अधिक ना करें भंडारण।
इटावा के जिला उद्यान अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया जनपद में 53 कोल्ड स्टोरेज चालू हालत में है जिसमें एक कोल्ड स्टोर टूट गया है और एक डेयरी का है। जिसमे आलू भंडारित नहीं हो सकता है।
हमारे यहां कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 6 लाख मेट्रिक टन की क्षमता है जिसमें 72 परसेंट आलू स्टोरेज हो गया है जिसके बाद किसानों को सलाह दी जाती है कि नजदीकी कोल्ड स्टोर में अपने आलू का भंडारण करा सकते हैं। तथा सिद्ध ग्रह संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि जो भी शीत ग्रह के भंडारण की क्षमता है उसी के अनुसार भंडारण करा सकते हैं। जनपद में पर्याप्त भंडारण करने की क्षमता है किसी एक ही कोल्ड स्टोर में भंडारण करने की आवश्यकता नहीं है। किसान का आलू बाहर नहीं जाएगा किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। जिन कोल्ड स्टोर में अभी 40 परसेंट से भंडारा नहीं हुई है उनको भी कहा जाता है कि अन्य जनपद के किसानों का आलू भंडारण कर सकते हैं। विशेष गृह स्वामियों को हमारी तरफ से सलाह दी जाती है शीत ग्रह में जो भी क्षमता है उसके अनुसार ही भंडारण करें बहुत ज्यादा ओवर लोडिंग न हो। जनपद में ऐसी समस्या नहीं है जो भी आलू होगा वह भंडार हो जाएगा क्योंकि अभी पर्याप्त भंडारण की क्षमता है।
90% प्रतिशत से ज्यादा भंडारण वाले कोल्ड स्टोरेज
जनपद में 90% से ऊपर भंडारण करने वाले कोल्ड स्टोरेज में मुख्य रूप से सर्वाधिक दाऊजी कोल्ड स्टोरेज 97% नारायण फ्रूट एंड वेजिटेबल 92% तिरुपति शीतग्रह 92% बल्लभ से 93% किताब श्री कोल्ड स्टोरेज 90% भूपसिंह कोल्ड स्टोरेज 90% इस कोल्ड स्टोरेज में भंडारण किया जा चुका है
इटावा जनपद मैं सबसे ज्यादा आलू उत्पादन क्षेत्र जसवंतनगर में कुल स्टोरों की सर्वाधिक संख्या है जिसमें कोल्ड स्टोरेज संचालक गुड्डन यादव ने बताया हमारे यहां कोल्ड स्टोरेज में एक लाख 13 हजार लगभग भंडारण की छमता है जिसमे अभी सिर्फ 66 प्रतिशत भंडारण हुआ है।