भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- स्वामी विवेकानन्द विचार मंत्र भरथना के तत्वाधान् में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 5 मार्च दिन रविवार को प्रातः 11 बजे श्रीकृष्ण वाटिका मैरिज होम गिरधारीपुरा भरथना में सम्पन्न होगा। जिसमें श्रृंगार, हास्य व वीर रस के कवियों द्वारा अपनी काव्यधारा प्रवाहित की जायेगी। साथ ही विभिन्न विभूतियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी संस्था के अध्यक्ष रघुराज सिंह कुशवाह, महामंत्री रामनरेश पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया की उपस्थिति में प्रदीप स्वामी महाराष्ट्र, संजीव कुलश्रेष्ठ कानपुर, रविन्द्र रवि ग्वालियर, ममता वाणी आगरा, महेन्द्र मिहोनवी मिहोना, हरनाथ सिंह चौहान झाँसी, शाहिद महक बाह, हरिहर सिंह राजावत लहार, गायत्री मिश्रा आगरा, महेश मंगल भरथना कवियों द्वारा अपना-अपना काव्य पाठ किया जायेगा। साथ ही औसान सिंह यादव स्मृति सम्मान से रामपाल सिंह राठौर एडवोकेट, जयगोपाल-गायत्री देवी स्मृति सम्मान से देवकीनन्दन अग्रवाल, शिवरानी देवी स्मृति सम्मान से डा0 रामप्रकाश यादव, लालमणि शाह स्मृति सम्मान से मो0 आविद, सत्यप्रकाश गुप्ता, कण्ठश्री-सूबेदार स्मृति सम्मान से नीता पोरवाल पूर्व चैयरमेन आदि को सम्मानित किया जायेगा। संस्था के पदाधिकारियों ने नगर व क्षेत्र के समस्त साहित्यप्रेमियों से निश्चित तिथि व समय पर पहुँचकर उक्त आयोजन में सहभागिता कर काव्ययात्रा करने की अपील की है।