इटावा शहर से निकलने वाले कानपुर आगरा नेशनल हाईवे नंबर दो पर कानपुर की तरफ से आ रहे दूध से भरे हुए लोडर का टायर पंचर हुआ तो ड्राइवर ने हाईवे के किनारे लोडर को खड़ा कर टायर को बदलने लगा,
इसी दौरान पीछे से आ रहे स्टील से भरे कंटेनर ने पीछे से सड़क किनारे खड़े दूध से भरे हुए लोडर को टक्कर मार दी,इसी दरमियान लोडर के पंचर टायर को बदल रहे चालक व उसके एक साथ भी गंभीर रूप से घायल हो गए,वही लोडर को टक्कर मारने के दौरान कंटेनर नियंत्रण हो गया और हाईवे से 20 फुट नीचे आ गिरा जिसमे कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोडर को चालक 25 वर्षीय संजय यादव पुत्र अखिलेश यादव निवासी नगला चौप चकरनगर व साथ में रविंद्र पुत्र तार बाबू सिंह, नगला महानंद निवासी जसवंतनगर गांव से दूध इकट्ठा कर लो डर के माध्यम से डेरी लेकर जा रहे थे तभी इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर आगरा हाईवे पर उनके लोडर का टायर पंचर हो गया जिस पर में हाईवे पर लोडर को खाना कर टायर बदलने लगे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें लोडर चालक संजय यादव की मृत्यु हो गई तो वही रविंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए वही कंटेनर चालक 34 वर्षीय सुदर्शन कुमार आदब पुत्र प्रेमा आदव 34 निवासी ग्राम लिटा थाना चतरा जिला ईठफोरी झारखंड भी गंभीर रूप से घायल हो गए वह कंटेनर में स्टील के भारी-भरकम रोल को लेकर जमशेदपुर से फरीदाबाद जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
घटना की जानकारी पर मौके पर इटावा सिटी एसपी कपिल देव फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी सिविल लाइन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वाहनों में फंसे हुए घायलों को निकलवा कर जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां दूध से भरे हुए लोडर के चालक की डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की वही दो लोगों का उपचार क्या जा रहा है।
घटना के कारण हाईवे रहा आधे घंटे जाम
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र से निकलने वाले आगरा कानपुर नेशनल हाईवे नंबर दो पर ट्रक और लोडर की भिड़ंत के कारण आगरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया जो करीब आधे घंटे तक बना रहा,मौके पर फ्रेंड्स कॉलोनी,सिविल लाइन का फोर्स लगा हुआ था जो जाम खुलवाने का हर संभव प्रयास कर, करीब 30 मिनट तक जाम लगा रहा जिसके बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और हाईवे को जाम से मुक्त कराया गया, वही क्षतिग्रस्त वाहन को उन्होंने हाईवे के किनारे खड़ा कराया जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।