उसराहर,ताखा,इटावा। जनपद के ताखा तहसील के ऊसराहार थाना क्षेत्र के कस्बा में स्थित सिटी हास्पिटल मे बीती 15 फरवरी को आप्रेशन के बाद सोनी पत्नी सिंटू निवासी शमशेर गंज थाना किशनी जनपद मैनपुरी की उस समय मौत हो गई थी जब अस्पताल के अप्रशिक्षित डाक्टर ने सोनी का प्रसव के लिए आप्रेशन कर दिया था सही आप्रेशन न होने के कारण सोनी को ब्लीडिंग लगातार हो रही थी जिससे उसका हेमोग्लोबिन बहुत गिर गया था प्लेट्स भी कम हो गई थी डाक्टर ने खून चढाने के लिए सोनी के पति सिंटू से 24 हजार रूपए तीन बोतल खून चढाने के लिए भी ले लिए थे सिंटू के मुताबिक डाक्टर ने जैसे ही उसकी पत्नी को खून की बोतल चढाई तो हालत और ज्यादा बिगड गई थी ऐसा लग रहा था जैसे उसकी पत्नी को खून का ब्लड ग्रुप मैच ही नही कर रहा था और आखिर मे उसकी पत्नी ने अस्पताल मे ही दम तोड दिया मौत के बाद डाक्टर अस्पताल से भागने की फिराक में था लेकिन परिजनो ने अस्पताल से निकलने नही दिया। बाद मे किसी तरह से पुलिस ने अस्पताल के संचालक डाक्टर अमित यादव को अस्पताल से निकाला,वहीं सोनी के पति ने अमित पर शराब के नशे में इलाज करने का आरोप लगाया था सिंटू के मुताबिक अमित ने ही उसकी पत्नी का आप्रेशन किया था जबकि अमित आप्रेशन करने की डिग्री ही नही रखता है सिंटू की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर कारवाई की है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया अमित यादव पुत्र हरपाल सिंह यादव निवासी कुबेरपुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
सीएमओ डाक्टर गीताराम ने बताया अस्पताल को सीज कर जांच की जा रही है अन्य अस्पतालों की भी जांच की जाएगी।