इटावा ऊसराहर – शिवरात्रि पर हजारी महादेव मंदिर सरसईनावर मे बाबा हजारी के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड पढा श्रंगीरामपुर से गंगाजल लेकर पहुंचें हजारों कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। भक्तो की भारी को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अट्ठारह घंटे तक खडे रहकर भक्तो की कतारो को आगे बढाया।
शिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारी महादेव मंदिर सरसईनावर में तीन दिन उत्सव जैसा पर्व रहा जनपद मे सबसे ज्यादा कांवरिया कांवर लेकर हजारी महादेव मंदिर पर पहुचते है इस वर्ष भारी भीड की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी उपजिलाधिकारी ताखा देवेंद्र कुमार पाण्डेय एंव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने दिन रात खुद ही मंदिर पर मौजूद रहकर भीड पर नजर बनाए रहे मंदिर पर गुरूवार की शाम से ही कांवरियों का पहुचना शुरू हो गया था शुक्रवार की शाम को कावरिंयो की बहुत लंबी कतार लग गई जो शनिवार की दोपहर तक लगभग अट्ठारह घंटे तक लगी रही शनिवार को ही शिवरात्रि होने के कारण भक्तो का जनसैलाब भी दर्शन के लिए उमड पढा प्रशासन ने एक कतार मे भक्तो को तो दूसरी कतार में कावंरियो को मंदिर तक पहुचाने की व्यवस्था की भक्तो की लंबी कतारे दोपहर तक लगी रही पुलिस और प्रशासन के लोग शुक्रवार की रात से ही भीड को संभालने मे जुटे तो शनिवार की दोपहर बाद तक डटे रहे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह उपजिलाधिकारी ताखा देवेंद्र कुमार पाण्डेय सीओ विवेक जावला तहशीलदार मोहम्मद असलम थानाध्यक्ष गंगादास गौतम सहित कई थानो का पुलिस फोर्स व भारी मात्रा में पीएसी के जवान भक्तो की सुरक्षा मे डटे रहे श्रंगीराम पुर से गंगाजल लेकर पहुचे कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया प्रशासन की सतर्कता से इस बार भक्तो को दर्शन करने मे काफी सुगमता हुई प्रशासन ने मंदिर जाने वाले सभी मार्गो पर दो पहिया और चार पहिया वाहनो को रोक दिया जिससे इस बार जाम नही लग पाया।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।