बसरेहर,इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकवा खुर्द में एक युवक की किशोरी से छेड़छाड़ करने के शक में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करदी गई और युवक के शव को गायब कर दिया गया था।
आपको बतादें घटना बीती रविवार रात की है मृतक की पत्नी द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने पर पुलिस प्रशासन सोमवार को हरकत में आया और मामले की जांच करते हुए मृत युवक के शव की तलाश में जुट गया।
मृतक की पत्नी रीना के मुताबिक उसके 32 वर्षीय पति कन्हैया उर्फ गौरव यादव पुत्र सुखवीर सिंह यादव निवासी ग्राम चकवा खुद को गांव के ही दो नामजद दबंग सगे भाइयों ने पहले लाठी-डंडों से मारपीट करके हत्या करदी,इसके बाद रात करीब 3 बजे आरोपी दोनों भाई उसके जेठ को घर से ले गए और पति के शव को उठाकर ट्रैक्टर में कहीं ले गए,तब से शव का कुछ पता नही चला सका है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच शुरू करदी है गई है। उन्होंने बताया कि महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है, पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर हत्या में चकवा खुर्द के लोगों को नामदर्ज किया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है,वहीं लापता युवक के जिंदा या मृत अवस्था में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया मगंलवार सुबह पुलिस ने मृतक युवक के शव को बरामद कर लिया,जिसको शव ग्रह भेज कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू करादी गई है,साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की जाएगी।