इटावा। इटावा स्पोर्ट स्टेडियम में विगत दिवस आयोजित पतंग प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया,स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित पतंग प्रतियोगिता में महेवा विकास खण्ड क्षेत्र की महिला शिक्षिकाओं का दबदबा रहा प्रतियोगिता में सुषमा कंपोजिट विद्यालय खितौरा प्रथम,अंजू प्राथमिक विद्यालय (द्वितीय) लुधियानी ने द्वितीय,पूजा चौधरी प्राथमिक विद्यालय (प्रथम)लुधियानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,इस अवसर पर इटावा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य,जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक, बसरेहर ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका अर्चना चौधरी, महेवा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक योगेंद्र चौधरी,
एआरपी अर्चना,नागेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।