भरथना,इटावा। भरथना के जवाहर रोड़ स्थित एस ए वी इंटर कालेज के ग्राउंड में शनिवार को आर०आर०क्लब भरथना के तत्वाधान आयोजित ओपन चेलेन्ज फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आर०आर०वी०सीनियर टीम व इटावा टीम के बीच सम्पन्न हुआ,मैच में दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों ने अदभुद प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच को रोमांचक प्रदर्शन के बीच आर०आर०वी० सीनियर टीम ने 3-0 से इटावा टीम को हराकर फाइनल मैच जीत लिया।
जबाकी इससे पूर्व पहला मैच पाली एकेडमी और इटावा के मध्य सम्पन्न हुआ जिसमें इटावा टीम ने जीत दर्ज कराई थी। वहीं दूसरा मैच आर०आर०वी व जवाहर रोड़ जूनियर टीमों के बीच मैच हुआ यह मैच आर०आर०वी०जूनियर टीम ने जीत लिया। जबकि तीसरा मैच पाली एकेडमी व आर०आर०वी०जूनियर के मध्य मैच सम्पन्न हुआ जिसे आर०आर०वी० जूनियर टीम ने जीत लिया।
आपको बतादें फाइनल मैच सहित कुल चार मैचों का सफल संचालन एस ए वी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ०शैलेन्द्र कुमार की मौजूदगी में रैफरी जगदीश चन्द गौतम,राकेश कुमार उर्फ राका और भरथना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सिंकी सिंह ने कराया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी-मैडल भेंटकर पुरूस्कृत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
भरथना में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट देखने बाले खेल प्रेमियों ने बड़ी संख्या में ग्राउंड में पहुँचकर खिलाड़ियों का बराबर उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर टीम कप्तान आशीष कुमार,विष्णु सिंह,राजा बाबू और राजा यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।