Saturday, November 2, 2024

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

Share

इटावा शहर के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने बच्चों को जानकारी दी कि यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। वोट देने का अधिकार आम जनता को यह नियंत्रित करने में मदद करता है कि कौन शासन करेगा और आप अपने समुदाय या देश में किस प्रकार की विकास और कल्याण योजनाएं चाहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लाखों लोग इलेक्शन के दौरान मतदान की जिम्मेदारी से कतराते हैं या उन कदमों से अनजान होते हैं जिन्हें एक जागरूक नागरिक के रूप में उन्हें उठाने की आवश्यकता होती है । इसे ठीक करने और लोगों को मतदान के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रबंधक ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ भी छात्र-छात्राओं को कराई तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने आसपास, परिवार, घर खानदान में उन सभी लोगों को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो गई है , से अनुरोध करें कि वे अपना मत बनवाएं एवं मताधिकार का प्रयोग करें।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स