भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला सुमेर (असफपुरा) में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने जखई बाबा मन्दिर में लगे पीतल के घण्टे और लोहे का दरबाजा चोरी कर लिया।
चोरी की जानकारी सुबह पुजारी को तब हो सकी जब वह मन्दिर की साफ-सफाई के साथ पूजा करने पहुँचा। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करदी है।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला सुमेर असफपुरा निवासी शिवराज सिंह ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश नगला सुमेर व कुँअरा सम्पर्क मार्ग पर गांव के निकट उनके निजी खेत मे बने जखई बाबा के मन्दिर से लगभग 15 किलो बजनी छोटे बड़े एक दर्जन से अधिक पीतल के घण्टे व मन्दिर में लगा लोहे का दरबाजा तोड़कर लेगये। घटना की जानकारी सुबह मन्दिर की साफ-सफाई व पूजा करने पहुँचने पर उन्हें हो सकी। ग्रामीण
भीमसेन,छोटू,टीटी सिंह आवधेश कुमार,ब्रजेश कुमार,अंकित यादव, कल्लू,ब्रजेश यादव, आकाश यादव,विनोद यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि अब तो बदमाश मन्दिर तक को नही छोड़ रहे हैं,मन्दिर पर यह पहली चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।