भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुरैया नहर पुल के निकट बीती देर शाम लगभग साढ़े 6 सांय पिकेट पर ड्यूटीरत हैडकांस्टेबल गजेंद्र सिंह व अजीत सिंह ने देखा कि चौविया फर्रुखाबाद की ओर से आ रही एक हुंडई आई 10 लग्जरी कार अनियंत्रित होकर तुरैया नहर में जा गिरी है,जिसपर ड्यूटीरत भरथना पुलिस के उक्त दोनों जांबाज जवानों ने अपनी जान की परवाह किये बिना,बगैर कोई देरी किये तत्काल बचाव व राहत कार्य में जुट गये और कार चालक आनंद कुमार यादव पुत्र बलराम सिंह निवासी शिवा नगर नई मंडी इटावा को मफलर और एक छोटी सी रस्सी का इस्तेमाल करते हुए लगभग 100 मीटर तक स्वयं नहर में बह रही कार के साथ चलते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया गया उक्त जांबाज पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन हेतु इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त जांबाज दोनों पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार भेंट करने की घोषणा की गयी है। उक्त घटना के सम्बन्ध में कार चालक ने इटावा पुलिस का धन्यवाद किया है। वहीं आम जनता ने भी पुलिस के उक्त सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।