इटावा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश व क्षेत्राधिकारी चकरनगर के दिशा निर्देश पर बिठौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अवैध तमंचा सहित एक बाइक पर सबार दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बिठौली थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया उपनिरीक्षक कृष्ण लाल पाल कांस्टेबल ललित चौधरी,राम नरेश,अरुण कुमार के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक पर सबार दो युवक आ रहे थे पुलिस द्वारा रोकने पर बाइक सबार भागने लगे जिसपर पुलिस ने बाइक सबार युवकों की घेराबंदी कर आरोपितों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ दो आरोपितों को मय बाइक अवैध तमंचा सहित मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े आरोपितों ने अपना नाम आशीष उर्फ आशु पुत्र जनडेल सिंह रोहित यादव उर्फ बागी पुत्र जनडेल सिंह यादव निवासी ग्राम सागली थाना फूप जिला भिंड मध्य-प्रदेश बताया है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक अवैध चाकू एक तंमचा 315 बोर तीन जिन्दा कारतूस एक हीरो स्पलेंडर-प्रो मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की है।
आरोपित रोहित उर्फ वासु ने पुलिस को बताया कि वह दो बार जेल से मुरैना और इन्दौर से भाग चुका है अभी 10 माह पूर्व इन्दौर जेल से भागे है आरोपित पर इनाम भी घोषित है। थाना बिठौली पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा है।