भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्धेसी पचार में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला का जिलाधिकारी अवनीश रॉय ने औचक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होंने संकेत देते हुए बताया कि आगामी किसी दिन लखनऊ से गौशालाओं के निरीक्षण करने को आने बाली विशेष जांच टीम की सम्भावना है। जिसके चलते बुधवार को जिलाधिकारी श्री राय खुद क्षेत्र की गौशालाओं का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े है।
उन्होंने सबसे पहले भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्वारा संचालित ग्राम कन्धेसी पचार की गौशाला का निरीक्षण करने पहुँच गये। उन्होंने गौशाला में मौजूद सभी गौवंशों की गिनती के साथ उनका स्वास्थ्य देखा। साथ ही अभिलेखों के अनुसार गौशाला में मौजूद भूसा,चारा-पानी सहित गौवंशों के रहने बैठे आदि की व्यवस्थाओं को परखा।
जिलाधिकारी श्री रॉय ने निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित आधिकारी कर्मचारियों को गौवंशों को समय से चारा-पानी के साथ समय-समय पर उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री रॉय ने गौशाला में लगातार साफ-सफाई व कलई का छिड़काव कराये जाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी,जिला पशु चिकित्साधिकारी,भरथना उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर,एडीओ पंचायत,पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार समेत क्षेत्रीय प्रधान,लेखपाल,सचिव आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।