जसवंतनगर/इटावा। बसपा सुप्रीमो मायावती का 67 वां जन्मदिन पार्टीजनों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण भी किया गया।
नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के सम्मुख बसपा सुप्रीमो मायावती का चित्र रखकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटा और मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद, मायावती जिंदाबाद व कांशीराम अमर रहें आदि नारे भी लगाए।
कार्यक्रम के संयोजक बसपा के पूर्व जिला प्रभारी मो. हाशिम खान ने बताया कि बहन मायावती का 67 वां जन्मदिन मनाया गया है तथा पार्टी जनों को उनकी पार्टी मुखिया द्वारा भेजा गया संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान उन्होंने भंते सुमित वर्धन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विजय सिंह राणा, विधानसभा बामसेफ संयोजक अनिल चौधरी, पूर्व जिला सचिव अरविंद जाटव, मोहम्मद शकीर, दिलीप पेंटर, महेश टेलर, रूद्र प्रताप, मो. निशाद, शिवनाथ, जितेंद्र कुमार, सोवरन, पंकज कुमार, अरुण प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे बसपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल रविंद्र सिंह सोनू के साथ नागेंद्र सिंह जाटव व सोनू ग्राफिक्स ने मरीजों को फल वितरित किए।
रिपोर्ट प्रेम कुमार शाक्य जसवंत नगर इटावा