इटावा। इटावा की सदर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद मोहल्ले में रात्रि करीब 9 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके दबंगों ने घर में घुसकर दूसरे पक्षों के साथ जमकर मारपीट की। इसमें एक पक्ष के करीब तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शनिवार रात्रि 9 बजे मोहल्ले में मजहर तौकीर जा रहा था। तभी मोहल्ले के युवक ने शराब के नशे में बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बीच-बचाव करा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद करीब एक दर्जन से अधिक लोग एकत्रित होकर मजहर तौकीर के घर में घुसकर मारपीट की। इसमें तीन लोग घायल हो गए।
घायल मजहर तौकीर ने बताया है कि मोहल्ले के दबंगों ने घर में घुसकर मुझ पर और बेटे पर जानलेवा हमला किया और घर की औरतों से छेड़खानी कर लूटपाट भी की। घटना की जानकारी पर थाना कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।