इटावा उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत समथर गांव के पास एक सर्राफा व्यापारी के साथ अपाचे सवार तीन बदमाशों ने आज रात्रि की थी 7 लाख रुपए की लूट। जिसके बाद थाना ऊसराहार पुलिस को जानकारी हुई तो उसके हाथ पांव फूल गए तत्काल प्रभाव से उसराहार थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम घटनास्थल पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन शुरू कर दी उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच पड़ताल शुरू की उनकी पहचान करने की पूरी कोशिश करने में जुट गए। कल शाम को उसराहार के सर्राफा व्यापारी शाम को दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे तभी समथर के करीब 3 बदमाशों ने चलती बाइक से उनकी पहले बाइक की चाबी खींची पर उनको रोका और उनका मोबाइल छीन उनसे सोने चांदी के आभूषण व 50 हजार रूपए नगद लूट कर फरार हो गए थे।
इस घटना की सूचना पाकर आई जी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार आज ऊसराहार पहुंचें और मामले की जानकारी की उनके साथ क्राइम ब्रांच व एसपी ग्रामीण सत्यपाल समेत सीओ भरथना भी पहुंचें थे।
आईजी प्रशांत कुमार ने बताया हमने टीमें लगा दी हैं सभी टीमें अपना अपना काम करने में लग गई हैं और पूरी तरह से प्रयासरत हैं अतिशग्रता से खुलासा किया जाएगा । जिस जगह यह घटना हुई है सुनसान रास्ता है जो उनके घर के लिए जाता है सराफा व्यापारी है इनके साथ जो लूट हुई है। इसका अति शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।