इटावा आज सुबह करीब 7:00 बजे कानपुर आगरा नेशनल हाईवे 2 पर घने कोहरे के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के विचार पुरा गांव के पास हाईवे पर कानपुर से आगरा जाते समय यह वाहन आपस में टकराए थे।
लगातार एक के बाद एक 8 गाड़ियां आपस में टकराई जिसमें ट्रक रोडवेज बस इनोवा पिकअप डीसीएम वाहन शामिल है। रोडवेज बस में घटना के दौरान 50 सवारी सवार थी इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए थे जिसमें 3 लोगों को इटावा जिला चिकित्सालय भेजा गया था बाकी लोग मामूली चोट होने के कारण अस्पताल नहीं गए थे वह अपने गंतव्य के लिए आगे अन्य वाहनों से चले गए। घटना की सूचना पाकर थाना सिविल लाइन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वहां सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद लंबा जाम लग गया और यह जाम करीब 1 घंटे तक लगा रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल पहुंचकर जाम खुलवाया और वाहनों को धीमे धीमे निकलवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया सुबह जब हम लोग यहां टहल रहे थे तो यहां पर खनन विभाग की एक बोलेरो कार सवार कुछ लोग चेकिंग कर रहे थे। वह ट्रकों को रोक रहे थे तभी अचानक यह हादसा हो गया हादसा होने के बाद बोलेरो कार सवार लोग इटावा के तरफ चले गए।