Tuesday, July 8, 2025

पैरामेडिकल के एमबीबीएस के छात्र ने सैफई विवि में की खुदकुशी

Share This

इटावा सैफई: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अंतर्गत संचालित पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र ने हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

घटना की जानकारी पर विश्वविद्यालय प्रशासन में हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसे फॉरेंसिंग टीम ने कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी खुदकशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पैरा मेडिकल छात्र की मौत के बाद सहपाठियों में शोक का माहौल है और हर कोई उसकी खुदकशी करने को लेकर स्तब्ध हैं।
मृतक छात्र मूल रूप से रायबरेली जिले के थाना जगतपुर पोस्ट खुदई निवासी प्रदीप कुमार शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र करुणानिधि 2021 बैच में यहां कॉलेज के हॉस्टल ब्लॉक नंबर 5 के कमरा नंबर 206 में रहकर सीटी स्कैन का कोर्स की पढ़ाई कर रहा था।
सोमवार की शाम करीब चार बजे मृतक छात्र के भाई नितिन शर्मा द्वारा बार-बार फोन लगाने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। तब उन्होंने मृतक के दोस्त भानु पुत्र रामविलास निवासी गाजियाबाद को फोन करके पूछा जोकि प्रथम ब्लॉक में रहता था। वह कमरा नंबर 206 पर आया तो देखा कमरा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद भी कमरा नहीं खुला तो उसने 205 में रहने वाले छात्र प्रवीण कुमार पुत्र महेश निवासी गोरखपुर कि कमरे में सूचना दी जिसके बाद दोनों ही छात्रों ने इसकी सूचना अन्य छात्रों को दी जिन्होंने आकर के दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान से झांक कर देखा तो वह पंखे पर लटका हुआ नजर आया। जिस पर आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन अधिकारियों को सूचित किया गया। जिसके बाद एसडीएम रामदयाल, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह, पीजीआई चौकी इंचार्ज के के यादव, मौके पर पहुंचे और कुछ अधिकारियों को अवगत कराया।
तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर के दरवाजा करवाया गया। अंदर छात्र का शव पंखे पर चादर के फंदे नीचे उतार कर पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में रखवाया।
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे।घटना का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए। घटना की जानकारी के बाद फॉरेंसिंग टीम सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय पहुंची और जांच शुरू की पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स